उप्र कांग्रेस पदाधिकारी ने किया गुलाम नबी आजाद का विरोध

By भाषा | Published: November 23, 2020 08:35 PM2020-11-23T20:35:03+5:302020-11-23T20:35:03+5:30

UP Congress official opposed Ghulam Nabi Azad | उप्र कांग्रेस पदाधिकारी ने किया गुलाम नबी आजाद का विरोध

उप्र कांग्रेस पदाधिकारी ने किया गुलाम नबी आजाद का विरोध

लखनऊ, 23 नवंबर बिहार चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद पार्टी के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''ग़ुलाम नबी आजाद जी, उत्तर प्रदेश का प्रभारी रहते हुए आपने कार्यकर्ताओं से बात करना तक ज़रूरी नहीं समझा। आपके मुँह से अब ये सब बातें शोभा नहीं देती।''

कुमार ने कहा, ''हमारे नेता राहुल गाँधी के साथ—साथ कांग्रेस के अन्य नेता विकट परिस्थितियों में जब सड़कों पर थे, तब आप कहाँ थे? कांग्रेस में फाइव-स्टार कल्चर ना कभी था और ना अभी है।''

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद रविवार को कहा कि कांग्रेस के नेता आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं और पार्टी में ‘‘पांच सितारा संस्कृति'' घर कर गई है। उन्होंने चुनावी हार के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को नहीं बल्कि जनता के साथ पार्टी संगठन के संपर्क में कमी को जिम्मेदार बताया।

आजाद उन 23 नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने प्रमुख पदों पर चुनावों और पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अगस्त में पत्र लिखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP Congress official opposed Ghulam Nabi Azad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे