दिवाली पर अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की घोषणा, सीएम योगी बोले- मंदिर था और मंदिर रहेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2018 02:34 PM2018-11-07T14:34:51+5:302018-11-07T14:38:00+5:30

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दीपोत्सव आयोजन के दौरान फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के साथ ही एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बनवाने का ऐलान भी किया था।

UP CM yogi adityanath proposes grand statue of lord ram in ayodha diwali | दिवाली पर अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की घोषणा, सीएम योगी बोले- मंदिर था और मंदिर रहेगा

दिवाली पर अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की घोषणा, सीएम योगी बोले- मंदिर था और मंदिर रहेगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर अयोध्या में भगवान राम की एक विशाल मूर्ति बनाने की घोषणा की है। इस खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर पहले से थी लेकिन सीएम योगी ने सात नवम्बर को इस खबर की पुष्टि कर दी है। भगवान श्री राम की यह मूर्ति 151 मीटर ऊंची बनने वाली है। 

भगवान श्री राम की इस 151 मीटर ऊंची बनने वाली मूर्ति के लिए सरयू नदी के पास वाली जगह का चुनाव किया गया है। सीएम योगी ने कहा, भगवान श्री राम की दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, जो यहां अयोध्या की पहचान बन सके। हम वो सारी व्यवस्थाएं भी कराएंगे, जिससे आस्था की पहचान भी हो और अयोध्या की पहचान भी हो। 

सीएम योगी ने कहा- राम मंदिर का निर्माण में कोई संशय नहीं है

सीएम योगी ने यहां राम मंदिर पर भी बात की, उन्होंने कहा, इसका समाधान जल्द होगा। राम मंदिर सदियों से यहां था और यहीं रहेगा।  योगी ने यहां संतों द्वारा दबाव बनाए जाने की बात पर कहा, राज्य के सभी संत उनके साथ हैं। सीएम योगी ने कहा इसमें कोई दोराय नहीं है कि वहां मंदिर था और मंदिर वहीं रहेगा। भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जल्द ही संवैधानिक तरीके से फैसला आएगा। 


अयोध्या में सीएम योगी बुधवार को हनुमान मंदिर में भी पूजा करने गए थे।


फैजाबाद का नाम अब अयोध्या 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दीपोत्सव आयोजन के दौरान फैजाबाद का नाम अयोध्या करने के साथ ही एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज बनवाने का ऐलान भी किया। जिसका नाम भी राम राज्य पर ही आधारित होगा। सीएम योगी ने आयोजित ‘दीपोत्सव’ में अयोध्या के विकास की भी बात कही थी। 

3 लाख दीये जलाकर बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


अयोध्या के दीपोत्सव में 3, 01,152 दीये जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। जिसका नाम गिनेस बुक में दर्ज हुआ है। दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या में 3 लाख से अधिक दीये जलाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने की तैयारी पहले से ही शुरू हो गई थी। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिवाली का खास आयोजन किया गया था। पूरा अयोध्या दिये जगमग हो उठा है।

Web Title: UP CM yogi adityanath proposes grand statue of lord ram in ayodha diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे