ओम प्रकाश राजभर ने दिया योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, कहा- अकेले दम पर लड़ूंगा लोक सभा चुनाव

By पल्लवी कुमारी | Published: February 14, 2019 04:21 PM2019-02-14T16:21:32+5:302019-02-14T16:21:32+5:30

यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, मैं पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग को छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभाग लौटा दिया है।

UP Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar offers to quit as UP minister | ओम प्रकाश राजभर ने दिया योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, कहा- अकेले दम पर लड़ूंगा लोक सभा चुनाव

ओम प्रकाश राजभर ने दिया योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, कहा- अकेले दम पर लड़ूंगा लोक सभा चुनाव

Highlightsओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण मंत्री थे। ओमप्रकाश राजभर का आरोप- योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की अनदेखी की है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से नाराज चल रहे मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ने अपना विभाग लौटा दिया है। वह पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग कल्याण मंत्री थे। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, मैं पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण विभाग को छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभाग लौटा दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री का ऐसा बयान आना खतरे का संकेत जैसा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने 13 राज्यों में अपने दम पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया।


ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण मंत्री थे। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विभाग छोड़ने की सूचना दी है। पत्र में ओमप्रकाश राजभर ने लिखा है, ''प्रदेश की सरकार ने पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं की छात्रावृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति अपेक्षित रुप से न किए जाने एंव पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे का बंटवारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरूप न किए जाने से पिछड़ी जाति में के लोगों में रोष व्यापत है।''

पत्र में ओमप्रकाश राजभर ने लिखा, 'आगे यह भी अवगत कराना है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की कमिटी में मेरे द्वारा सुझाए गए नामों में से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया। मुझसे पिछडे वर्ग के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं, लेकिन सरकार की पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की लगातार अनदेखी के कारण मैं उन्हें उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं। पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और अनदेखी को लेकर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार आपको सौंप रहा हूं।' 

Web Title: UP Cabinet Minister Om Prakash Rajbhar offers to quit as UP minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे