UP Board Exams 2022: उप्र बोर्ड परीक्षा कल से, 5192689 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 8373 परीक्षा केंद्र, यहां जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2022 01:44 PM2022-03-23T13:44:53+5:302022-03-23T13:45:54+5:30

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से प्रारंभ हो रही हैं।

UP Board Exams 2022 Time Table Class 10th, 12th exams begin tomorrow check full date sheet here 5192689 candidates will be included, 8373 exam center | UP Board Exams 2022: उप्र बोर्ड परीक्षा कल से, 5192689 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 8373 परीक्षा केंद्र, यहां जानें सबकुछ

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाकर परीक्षा देनी होगी, पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।

Highlightsहाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में संपन्न होंगी।हाईस्कूल की परीक्षा में 27,81,654 विद्यार्थी शामिल होंगे।इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24,11,035 विद्यार्थी शामिल होंगे।

UP Board Exams 2022: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (उप्र बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा बृहस्पतिवार को एक साथ शुरू होगी। दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परीक्षा कहे जाने वाले इस इम्तिहान में कुल 51 लाख 92 हजार 689 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की ही परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। इस बार हाई स्कूल में 15 लाख 53 हजार 198 छात्र तथा 12 लाख 28 हजार 456 छात्राएं परीक्षा देंगी। वहीं, इंटरमीडिएट में 13 लाख 24 हजार 200 छात्र तथा 10 लाख 86 हजार 835 छात्राएं इम्तिहान देंगी।

कुल 51,92,689 परीक्षार्थी इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। संख्या के लिहाज से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को दुनिया की सबसे बड़े पैमाने पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा माना जाता है। बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए कुल 8373 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 497 राज्य की 3589 अशासकीय सहायता प्राप्त तथा 4307 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।

बोर्ड ने 861 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील तथा 254 केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। परीक्षा की व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका उद्घाटन बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने किया।

मिश्र ने बताया, ‘‘इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए कुल 2,97,124 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सीधे प्राप्त होगी और पूरे प्रदेश में बनाए गए स्ट्रांग रूम के जरिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में एक टीम संपूर्ण परीक्षा पर बारीकी से नजर रखेगी।’’ इसके अलावा, जिला स्तर पर 75 तथा विद्यालय स्तर पर 8373 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। परीक्षा पर नजर रखने के लिए 8373 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 

Web Title: UP Board Exams 2022 Time Table Class 10th, 12th exams begin tomorrow check full date sheet here 5192689 candidates will be included, 8373 exam center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे