UP Board Exam 2020: मास्टर साहब बोले- नकल करो.. कोई प्रश्न मत छोड़ो, 100 रुपये डाल दो, टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा, VIDEO VIRAL

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 11:10 AM2020-02-20T11:10:30+5:302020-02-20T11:40:38+5:30

यूपी के मऊ में स्कूल प्रिंसिपल छात्रों को नकल करने के तरीके बताते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

UP Board Exam 2020: Principal advice to students for cheating in Mau video goes viral arrested | UP Board Exam 2020: मास्टर साहब बोले- नकल करो.. कोई प्रश्न मत छोड़ो, 100 रुपये डाल दो, टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा, VIDEO VIRAL

बच्चों नकल के टिप्स देते मऊ में हरिवंश इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल।

Highlightsयूपी बोर्ड परीक्षाओं में धड़ल्ले से चल रहा नकल का खेलमऊ में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने बच्चों को दी नकल की टिप्सप्रिंसिपल का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होते ही नकल का कारोबार रचने बसने लगा है। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद स्कूलों में खुले मंच से नकल के लिए छात्रों को टिप्स दी जा रही है। यूपी में नकल विहीन परीक्षा की पुख्ता व्यवस्था की पोल खोलता एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खुद स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों को नकल की तालीम दे रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है। बात हो रही है मऊ के हरिवंश मेमोरियल इंटर कॉलेज की। छात्रों के बीच में खड़े इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल कहते दिख रहे हैं, ''बस चिट मत रखना। बाकि बोल-वोलकर लिख लेना.. आगे पीछे। चिट-विट मिल गया तो, अनुशासन बनाए रखना, तनना मत कोई एक थप्पड़ मार भी दिया तो उसको बर्दाश्त कर लेना। कह देना एक थप्पड़ और मार लीजिए सर। टीचर से तनोगे तो पूरे स्कूल का नुकसा हो जाएगा।'' मास्टर साबह का ज्ञान यहीं खत्म नहीं होता है, आगे कहते हैं '' कोई भी प्रश्न मत छोड़ना.. आंसरशीट में 100 रुपया डाल देना, तुम्हारा भला हो जाएगा। कोई भी टीचर तुमको फेल नहीं करेगा, गलत भी लिखे हो तो नंबर मिल जाएगा। टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा।''

वीडियो वायरल होते ही एक्शन में प्रशासन

स्कूल प्रिंसिपल का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में खलबली मच गई है। मऊ के डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमने मामले का संज्ञान लिया है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लाखों छात्र दे रहे परीक्षा

हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में 3 मार्च को समाप्त होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में 6 मार्च को समाप्त होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 30 लाख 22 हजार 607 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख 84 हजार 511 यानी कुल 56 लाख 7 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा में खास

- परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में बंद रहेंगी फोटोकॉपी की दुकानें
- परीक्षा के दौरान केंद्र के पास लाउडस्पीकर नहीं बजने दिया जाएगा
- धारा 144 लागू रहेगी। बेवजह भीड़ एकत्र होने से रोका जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में शौचालयों की साफ-सफाई जरूरी
- केंद्रों पर आधा घंटा पहले पहुंचेंगे केंद्राध्यक्ष
- परीक्षार्थियों की किताबें जमा कराने के लिए प्रभारी तैनात
- नकल कराई तो रासुका लगाया जाएगा
- गलती से खुल जाए प्रश्नपत्र का बंडल तो दें सूचना

Web Title: UP Board Exam 2020: Principal advice to students for cheating in Mau video goes viral arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे