महंगाई, बेरोजगारी और विनिवेश को लेकर मोदी सरकार पर हमला, भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले-हर चीज बिकेगी तब देश का क्या होगा...

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 6, 2022 02:08 PM2022-01-06T14:08:40+5:302022-01-06T14:10:44+5:30

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी एवं विनिवेश को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। बीजेपी पर लगातार हमला कर रहे हैं।

UP BJP MP Varun Gandhi targets own party's govt inflation and unemployment country being sold name of privatisation  | महंगाई, बेरोजगारी और विनिवेश को लेकर मोदी सरकार पर हमला, भाजपा सांसद वरुण गांधी बोले-हर चीज बिकेगी तब देश का क्या होगा...

गांवों का भ्रमण किया और कोरोना व ओमीक्रोन महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया।

Highlightsदेश इस समय संकट में है, महंगाई आसमान छू रही है।निजीकरण के नाम पर महत्वपूर्ण संसाधनों को बेचा जा रहा है।बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है।

पीलीभीतः भाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर हमला किया। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए वरुण गांधी ने कहा कि निजीकरण के नाम पर देश के महत्वपूर्ण संसाधनों को बेचा जा रहा है।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए वरुण गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और कहा कि महंगाई आसमान को छू रही है और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। देश के महत्वपूर्ण संसाधनों को निजीकरण के नाम पर बेचा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सोचो कि जब सब कुछ बिक जाएगा तो देश का क्या होगा। सांसद ने पीलीभीत के करीब 18 गांवों का दौरा किया। निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि भ्रष्ट राजनीति से अवगत होने की जरूरत है। आज की राजनीति स्वार्थ और भ्रष्टाचार से भरी है। देश की चिंता करो, ईमानदार लोगों को राजनीति में लाओ। ऐसे नेताओं को चुनो जो तुम्हारे दुख को अपना समझकर दूर करेंगे।

अपने दो दिवसीय जनपद दौरे पर बुधवार को पीलीभीत पहुंचे वरुण के स्थानीय निजी सचिव की ओर से जारी बयान के अनुसार सांसद ने अमरिया ब्लॉक के करीब डेढ़ दर्जन गांवों का भ्रमण किया और कोरोना व ओमीक्रोन महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया।

वरुण ने कहा, ‘‘ कोरोना और ओमीक्रोन महामारी की तरह आपको भ्रष्ट राजनीति के प्रति भी जागरूक होने की ज़रूरत है। आज राजनीति स्वार्थ और भ्रष्टाचार से लिप्त है। देश की चिंता करिए, राजनीति में ईमानदार लोगों को लाइये। ऐसे नेताओं को चुनिए जो आपके कष्ट को अपना कष्ट मानकर दूर करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह चाहते हैं कि आम आदमी को समान अधिकार और न्याय मिले, घर-घर खुशहाली आये।’’

वरुण गांधी ने ट्वीट किया था कि ''रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना - यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।'' इसी ट्वीट में उन्होंने कहा] ''उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।''

Web Title: UP BJP MP Varun Gandhi targets own party's govt inflation and unemployment country being sold name of privatisation 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे