लाइव न्यूज़ :

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की 10 बड़ी बातें, CBI को 7 दिन में पूरी करनी होगी ट्रक हादसे की जाँच

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2019 14:38 IST

उन्नाव रेप कांड: पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देउन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कुलदीप सिंह सेंगर से जान के खतरे की आशंका जताई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि वह 'इस विध्वंसक माहौल में कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करेगा।'बीजेपी ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। 

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ एक्सीडेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुये सीबीआई से लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार तक फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि सात दिनों में हादसे की जांच पूरी करें। उन्नाव रेप केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर दिन-प्रतिदिन सुनवाई हो और 45 दिन में ट्रॉयल पूरा किया जाए। रविवार 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता के कार का एक्सीडेंट रायबरेली में हो गया था। जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। एक्सीडेंट के चार दिन बाद भी पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है।

उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कुलदीप सिंह सेंगर से जान के खतरे की आशंका जताई थी। सुप्रीम कोर्ट  ने बुधवार को कहा था कि वह 'इस विध्वंसक माहौल में कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करेगा।' उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, बीजेपी ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव रेप पर सुनवाई की 10 अहम बातें

1.उन्नाव रेप केस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर दिन-प्रतिदिन सुनवाई हो और 45 दिन में ट्रॉयल पूरा किया जाए।

2. मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ बरेली की टीम करेगी। साथ ही पीड़िता के वकील को भी सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीआरपीएफ रिपोर्ट सौंपेगी।

3.  सुप्रीम कोर्ट का उप्र सरकार को निर्देश: बलात्कार पीड़ित और उसके वकील को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

4. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा- इस हादसे की जांच के लिए आपको कितना समय चाहिए। सीबीआई ने कहा- एक महीने। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ सात दिनों का वक्त दिया। 

5. कोर्ट ने KGMC से इस मामले में 2 बजे तक पीड़िता की हालत के बारे में जानकारी मांगी है।

6.  कोर्ट ने पूछा- क्या रेप पीड़िता और उसके वकील को लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट करके लाया जा सकता है। 

7. उन्नाव रेप केस पर चीफ जस्टिस ने रेप पीड़िता के पिता की मौत को लेकर सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि पीड़िता के पिता को हिरासत में लिए जाने और मौत के बीच कितना वक्त था? क्या पिता की मौत हिरासत में हुई?

8. कोर्ट ने कहा है कि हम इस बलात्कार मामले से जुड़े सभी मामलों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बाहर स्थानांतरित करेंगे।

9. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुये मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को केस की स्टेटस रिपोर्ट के साथ दोपहर 12 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। 

10. सॉलिसिटर जनरल ने सीबीआई डायरेक्टर से बात करने के बाद सीजेआई को बताया कि मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी इस वक्त केस की जांच के लिए लखनऊ में हैं। ऐसे में उनका दोपहर तक यहां आना मुश्किल है। लेकिन CJI ने मामले को कल के लिए स्थगित करने से इंकार कर दिया है। 

11. पीड़िता की मां द्वारा लिखी गई चिट्ठी का जिक्र करते हुए सीजेआई ने सवाल उठाया कि वह चिट्ठी मुझ तक क्यों नहीं पहुंची?

12. सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाया, कहा- कहां थे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी? 

13- पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट हॉस्पिटल से जल्दी मंगवाया जाये। 

टॅग्स :उन्नाव गैंगरेपकुलदीप सिंह सेंगर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउन्नाव बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सर्जरी के लिए मंगलवार तक मिली अंतरिम जमानत

क्राइम अलर्टकुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, मां, चाचा और बहन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

क्राइम अलर्टUnnao rape case: उन्नाव बलात्कार केस में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, 2019 सड़क दुर्घटना में राहत

भारतकुलदीप सेंगर के करीबी का पत्ता कटा, बलात्कार पीड़िता के राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार

भारतBJP ने काटा Sangeeta Sengar का टिकट | UP Panchayat News | kuldeep sengar Wife Sangeeta Sengar

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे