"देश के 52 बैंकों द्वारा 1 लाख से अधिक ‘दिव्यांगजनों’ में बांटे गए 15700 करोड़ रुपए", भोपाल हाट में बोले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

By भाषा | Published: March 13, 2023 12:29 PM2023-03-13T12:29:33+5:302023-03-13T12:37:39+5:30

भोपाल हाट में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि ‘‘हम सभी को दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमें देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से समाज के कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रयास करने की जरूरत है।’’

Union Minister Virendra Kumar at Bhopal Haat said Rs 15700 crore distributed country 52 banks to more than 1 lakh disabled people | "देश के 52 बैंकों द्वारा 1 लाख से अधिक ‘दिव्यांगजनों’ में बांटे गए 15700 करोड़ रुपए", भोपाल हाट में बोले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भोपाल हाट में ‘दिव्यांगजनों’ की मदद पर बोला है। उन्होंने कहा है कि देश के 52 बैंकों द्वारा 1 लाख से अधिक ‘दिव्यांगजनों’की मदद की गई है। उनके अनुसार, ऐसे ‘दिव्यांगजनों’ के वित्तीय सहायता के लिए 15700 करोड़ रुपए बांटे गए है।

भोपाल: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि देश के 52 बैंकों ने अब तक एक लाख से अधिक ‘दिव्यांगजनों’ को 15,700 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल हाट में तीसरे 10 दिवसीय दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया, जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को संबोधित किया था। 

देश के 52 बैंकों ने 1 लाख से अधिक ‘दिव्यांगजनों’ में बांटे 15,700 करोड़ रुपए-केंद्रीय मंत्री 

एक आधिकारिक बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘अब तक, देश के 52 बैंकों ने एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 15,700 करोड़ रुपए वितरित किए हैं। हम दिव्यांगजन को एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में देखते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय विकास एजेंडे में दिव्यांगजन की चिंताओं को महत्व देते हैं।’’ हालांकि, मंत्री ने यह नहीं बताया कि किस अवधि के दौरान यह राशि वितरित की गई थी। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का आदर्श वाक्य ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ है। उन्होंने आगे कहा है कि ‘‘हमारी सरकार समग्र और तथा सर्वमुखी विकास की दिशा में कार्य कर रही है ताकि दिव्यांगजन भी इस विकास की धारा में समान रूप से जुड़ सकें। 

वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘दिव्यांगजनों’को दी गई है रकम

केंद्रीय मंत्री के अनुसार,  ‘‘मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले चारों वित्त निगम एनबीसीएफडीसी, एनएसएफडीसी और डीएफसी के माध्यम से, विभिन्न चैनल सहभागियों के माध्यम से, दस्तकारों एवं अन्य कौशल प्राप्त लाभार्थियों को सावधि ऋण योजनाओं एवं माइक्रो फाइनेन्स योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं और अब तक देश में 52 लाख से अधिक लाभार्थियों को कवर करते हुए 15700 करोड़ रुपए वितरित किए हैं।’’ 

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए समाज के सभी वर्गों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। 

हमें मिलकर दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए-केंद्रीय मंत्री 

मामले में उन्होंने आगे कहा है कि ‘‘हम सभी को दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हमें देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से समाज के कमजोर वर्गों के विकास के लिए प्रयास करने की जरूरत है।’’ आपको बता दें कि पहला दिव्य कला मेला दिसंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसमें पांच लाख से अधिक लोग आए थे। इसके बाद मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में इसका सफल आयोजन किया गया है। 

Web Title: Union Minister Virendra Kumar at Bhopal Haat said Rs 15700 crore distributed country 52 banks to more than 1 lakh disabled people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे