ईंधन की कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी- मोदी सरकार में बढ़ोतरी सबसे कम

By मनाली रस्तोगी | Published: April 29, 2022 05:03 PM2022-04-29T17:03:13+5:302022-04-29T17:04:31+5:30

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई हुई थी. तेल की कीमतें 19.56 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 130 डॉलर हो गईं. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर 32 रुपये उत्पाद शुल्क लगाया, दिवाली से पहले हमने इसे कम किया और दरें कम हुईं.

Union minister Hardeep Singh Puri Says Fuel price hike lowest under Modi regime | ईंधन की कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी- मोदी सरकार में बढ़ोतरी सबसे कम

ईंधन की कीमतों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी- मोदी सरकार में बढ़ोतरी सबसे कम

Highlightsकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम अभी भी महामारी से उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी 80 करोड़ लोगों को खाना खिला रहे हैं और टीकों की देखभाल कर रहे हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार के तहत ईंधन की कीमतों में वृद्धि सबसे कम थी. यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नागरिकों की आजीविका के संबंध में सहकारी संघवाद की वकालत में लगातार थे. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुरी ने कहा कि यह (ईंधन मूल्य वृद्धि) 30 प्रतिशत है न कि 80 प्रतिशत. दशकों में मूल वेतन में वृद्धि हुई है. इसके अलावा सरकार विभिन्न श्रेणियों के तहत मुफ्त योजनाएं लेकर आई है.

उन्होंने आगे कहा कि हम अभी भी महामारी से उबर नहीं पाए हैं. अभी भी 80 करोड़ लोगों को खाना खिला रहे हैं और टीकों की देखभाल कर रहे हैं. यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई हुई थी. तेल की कीमतें 19.56 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 130 डॉलर हो गईं. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर 32 रुपये उत्पाद शुल्क लगाया, दिवाली से पहले हमने इसे कम किया और दरें कम हुईं. इस दौरान पुरी ने ये भी कहा कि पीएम ने आजीविका के मुद्दे से संबंधित सहकारी संघवाद की सर्वोत्तम भावना की वकालत की है. 

उन्होंने कहा कि बोझ बंटवारा समान नहीं होना चाहिए, केंद्र ने ईंधन क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी संभाली है. राज्यों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम ईरान जैसे खाड़ी देशों के करीब स्थित हैं, जिसमें बहुत सारा तेल है. रूस के साथ हमारे ऊर्जा संबंध हैं, हम उनसे कच्चा तेल खरीदते हैं लेकिन हमारा कुल आयात 0.2 फीसदी से अधिक नहीं है. अगर शर्तें सही हैं तो हम खरीदने के लिए तैयार हैं, हमें अपने हितों का ध्यान रखना होगा. 

Web Title: Union minister Hardeep Singh Puri Says Fuel price hike lowest under Modi regime

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे