अज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी, सुरक्षा कड़ी की गई

By रुस्तम राणा | Published: December 31, 2022 07:43 PM2022-12-31T19:43:55+5:302022-12-31T19:44:18+5:30

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पर शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी है। 

Unidentified caller threatens to blow up RSS HQ in Nagpur, security beefed up | अज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी, सुरक्षा कड़ी की गई

अज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी, सुरक्षा कड़ी की गई

Highlightsअज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दीडीसीपी, जोन III गोरख भामरे ने कहा, "पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे एक फोन आयामहाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पर शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नागपुर स्थित मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अज्ञात कॉलर द्वारा मिली धमकी के बाद आरएसएस हेडक्वार्टर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय पर शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दी है। 

डीसीपी, जोन III गोरख भामरे ने कहा, "पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे एक फोन आया। एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी।" उन्होंने बताया कि एक बम जांच एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और एक कुत्ते के दस्ते को बुलाया गया और परिसर की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है, पुलिस कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए फोन नंबर पर नज़र रख रही है।

Web Title: Unidentified caller threatens to blow up RSS HQ in Nagpur, security beefed up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे