बलात्कार के मामले को शिवसेना के मुखपत्र में 'जौनपुर पैटर्न' लिखना दुर्भाग्यपूर्ण : कृपाशंकर

By भाषा | Updated: September 17, 2021 16:49 IST2021-09-17T16:49:22+5:302021-09-17T16:49:22+5:30

Unfortunate to write 'Jaunpur pattern' in Shiv Sena mouthpiece on rape case: Kripashankar | बलात्कार के मामले को शिवसेना के मुखपत्र में 'जौनपुर पैटर्न' लिखना दुर्भाग्यपूर्ण : कृपाशंकर

बलात्कार के मामले को शिवसेना के मुखपत्र में 'जौनपुर पैटर्न' लिखना दुर्भाग्यपूर्ण : कृपाशंकर

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 17 सितंबर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने मुंबई के साकीनाका क्षेत्र में हाल में हुई बलात्कार की एक घटना को लेकर शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में 'जौनपुर पैटर्न' लिखे जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिवसेना के मुखपत्र सामना के सोमवार के अंक में मुंबई के साकीनाका इलाके में 10 सितंबर को हुई बलात्कार की घटना का जिक्र करते हुए ‘जौनपुर पैटर्न’ लिखा गया है, क्योंकि वारदात का आरोपी जौनपुर जिले का रहने वाला है ।

सिंह ने कहा कि पैटर्न शब्द का उपयोग विकास के मॉडल में या अच्छे कार्यों में किया जाता है। एक आपराधिक कृत्य में जौनपुर जनपद के गौरवपूर्ण नाम का जिक्र गलत तरीके से किया जाना निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास है और पूरे देश में इस जिले के सैकड़ों अधिकारी उच्च पदों पर सेवा दे रहे हैं। सिंह ने कहा कि इस जिले की एक ही गांव के रहने वाले 21 लोग आजादी के संघर्ष में शहीद हुए थे। भाजपा नेता ने कहा कि जौनपुर के लाखों लोग उद्योग के जरिए महाराष्ट्र प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, ऐसे में जौनपुर को अपराध की एक घटना में पैटर्न बता कर निंदनीय कार्य किया गया।

गौरतलब है कि मुंबई के साकीनाका इलाके में 10 सितंबर को दुष्कर्म पीड़िता की मौत के मामले को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में सोमवार को छपे अंक में ‘जौनपुर पैटर्न’ लिखा गया है। मामले का मुख्य आरोपी जौनपुर का रहने वाला है और इसे लेकर शिवसेना ने यह टिप्पणी की है, जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unfortunate to write 'Jaunpur pattern' in Shiv Sena mouthpiece on rape case: Kripashankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे