UK Boards 10th Result 2018 UBSE: यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज इतने बजे होगा घोषित, इन आसान स्टेप्स से देखें नतीजे 

By धीरज पाल | Published: May 26, 2018 06:31 AM2018-05-26T06:31:48+5:302018-05-26T06:31:48+5:30

Uttarakhand UK Board 10th Results 2018 UBSE: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) आज  कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करेगा। इस साल यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई जो 24 मार्च तक आयोजित हुई। नतीजे ubse.uk.gov.in पर सुबह 11 बजे अपलोड किए जाएंगे। 

UK Board 10th Result 2018: UBSE Uttarakhand Board Class 10th X Result 2018 today on Ubse.uk.gov.in | UK Boards 10th Result 2018 UBSE: यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज इतने बजे होगा घोषित, इन आसान स्टेप्स से देखें नतीजे 

UK Board 10th Result 2018 | UBSE 10th Result 2018 | UK 10th Results 2018

नैनीताल, 26 मई: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) के कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी है। आज यूके बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (UK 10th Board Result 2018) जारी करेगा। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट (UBSE 10th Result 2018) देखने के लिए कहीं नहीं भटकें। वे अपने रिजल्ट (Uttrakhand Board Class 10th Result 2018) यूके बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  ubse.uk.gov.in पर जाकर चेकर कर सकते हैं। ऐसे में छात्रों का पूरा ध्यान रिजल्ट (10th Result UK Board) पर टिकी होंगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक बोर्ड के अधिकारी आज सुबह करीब 10:30 बजे रिजल्ट जारी होने को लेकर मीटिंग करेंगे।

इसके बाद रिजल्ट (UBSE 10th Result 2018) की घोषणा करेंगे। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा  uaresults.nic.in पर रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।  इस साल उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद (यूबीएसई) की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई जो 24 मार्च तक आयोजित आयोजित कराईं गई। लगभग हाईस्कूल में 2.8 लाख छात्रों ने यूके बोर्ड की ओर से पूरे राज्य में मुहैया कराए गए 1309 केंद्रों में परीक्षाओं में शामिल हुए। वहीं, यूके बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (UK 10th Result) आज जारी किए जाएंगे। 

इन आसान स्टेप्स से देखें यूके बोर्ड 10वीं (UBSE 10th Results  2018) के नतीजे 
 
स्टेप 1.  छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in को लॉग इन करें।
स्टेप 2.  इसके बाद रिजल्ट (UBSE Result 2018 / Uttrakhand Board Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3.  उसके बाद 10वीं कक्षा रिजल्ट (UK 10th Result) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. रोल नम्‍बर व जन्म तिथि व अन्य पूछी गईं जानकारी फिल करें।
स्टेप 5. सब्मिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट (UBSE 10th Result / UK 10th Result) आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6. छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं।  

मोबाइल पर SMS कर देख सकते हैं- 

यूके बोर्ड 10वीं के छात्रों को मोबाइल पर SMS कर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  UK10ROLLNUMBER लिखें और  56263 नंबर पर भेज दें। कुछ देर बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर मौजूद होगा। 

उत्तराखंड बोर्ड के बारे में 

उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। सन् 2001 में उत्तरांचल राज्य के गठन के बाद उत्तरांचल शिक्षा एंव परीक्षा परिषद की स्थापना हुई। इसका मुख्यालय रामनगर (नैनीताल) में हुई। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड सरकार के अधीन शिक्षा विभाग की एक संस्था है, जिसका कार्य राज्य के माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना और हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की वार्षिक परिषदीय परीक्षाएं आयोजित कराना है। बोर्ड हर साल 1300 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर 300,000 से अधिक परीक्षार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराती है।

English summary :
Uttrakhand UK board class 10th results 2018: Uttarakhand Vidhyalayee Shiksha Parishad s likely to announce Uttarakhand Board (UBSE) Result 2018 such as UK 10th Result 2018 also known as UBSE High School Result 2018 today on 26th May at 11 AM on it's official website ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in. Students who gave their board exams through Uttarakhand Board can check their Uttarakhand class 10th Result 2018 / Uttaranchal class 10th Result 2018 after UBSE will declare the result on ubse.uk.gov.in.


Web Title: UK Board 10th Result 2018: UBSE Uttarakhand Board Class 10th X Result 2018 today on Ubse.uk.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे