उज्जैन: 4 महीने की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर अस्पताल से पहुंची घर

By बृजेश परमार | Published: May 22, 2020 06:51 AM2020-05-22T06:51:09+5:302020-05-22T06:51:09+5:30

निर्वि के माता-पिता सहित परिवार के करीब आधा दर्जन से अधिक सदस्य कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। निर्वि की मां निकिता राठौर ने बताया कि आरडी गार्डी में उपचार के दौरान यहां चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों तथा सम्पूर्ण स्टाफ ने सभी का बहुत खयाल रखा।

Ujjain: 4-month-old girl gets relief from Coronavirus, arrives home from hospital after recovering | उज्जैन: 4 महीने की बच्ची ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर अस्पताल से पहुंची घर

उज्जैन में 4 महीने की बच्ची निर्वि ने दी कोरोना को मात।

Highlightsबडनगर निवासी 4 माह की निर्वि ने कोरोना को मात दी है।उसे पूर्ण स्वस्थ होने पर गुरुवार को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल से 22 अन्य लोगों के साथ घर के लिए रवाना किया गया।

बडनगर निवासी 4 माह की निर्वि ने कोरोना को मात दी है। उसे पूर्ण स्वस्थ होने पर गुरुवार को उज्जैन के आरडी गार्डी अस्पताल से 22 अन्य लोगों के साथ घर के लिए रवाना किया गया। सभी 22 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये।

निर्वि के माता-पिता सहित परिवार के करीब आधा दर्जन से अधिक सदस्य कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। निर्वि की मां निकिता राठौर ने बताया कि आरडी गार्डी में उपचार के दौरान यहां चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों तथा सम्पूर्ण स्टाफ ने सभी का बहुत खयाल रखा। खासतौर पर उनकी बालिका निर्वि के उपचार के दौरान सभी डॉक्टर्स को उससे अच्छा खासा लगाव हो गया था, लेकिन आज सभी इसलिये खुश हैं कि निर्वि ठीक होकर अपने घर जा रही है।

आरडी गार्डी के चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया गया। डॉक्टरों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को सर्टिफिकेट दिये गये तथा एहतियातन 14 दिन के लिये सेल्फ क्वारंटाइन में रहने की हिदायत भी दी गई।

पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में चार माह की निर्वि, 24 वर्षीय निकिता राठौर, 28 वर्षीय रवि राठौर के अलावा बड़नगर की 42 वर्षीय संगीता, पांच माह के वैदिक राठौर, 26 वर्षीय समीक्षा राठौर, 22 वर्षीय शिवम राठौर, पांच वर्षीय आरव राठौर, चार वर्षीय मिष्ठी राठौर, 20 वर्षीय राज राठौर, 18 वर्षीय नन्दिनी राठौर, 27 वर्षीय भारती राठौर, 53 वर्षीय सुरेश राठौर और उज्जैन की 45 वर्षीय हलीमा, 45 वर्षीय बबीता दुबे, 60 वर्षीय हरिराम, 38 वर्षीय सन्देश जैन, 46 वर्षीय रूखसाना, 20 वर्षीय सलोनी, 40 वर्षीय देवेन्द्र, 85 वर्षीय आबिद हुसैन और 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई शामिल हैं।

Web Title: Ujjain: 4-month-old girl gets relief from Coronavirus, arrives home from hospital after recovering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे