Parakram Diwas 2023: पराक्रम दिवस की प्रतियोगिताओं में इस तरह भाग ले सकते हैं स्टूडेंट्स, UGC ने विश्वविद्यालयों से कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: January 17, 2023 05:31 PM2023-01-17T17:31:10+5:302023-01-17T17:35:36+5:30

यूजीसी का कहना है कि विजेताओं को गणतंत्र दिवस परेड देखने का भी मौका मिलेगा। विजेताओं को यात्रा और आवास प्रदान किया जाएगा।

UGC Asks Universities To Encourage Students To Participate In Parakram Diwas Competitions | Parakram Diwas 2023: पराक्रम दिवस की प्रतियोगिताओं में इस तरह भाग ले सकते हैं स्टूडेंट्स, UGC ने विश्वविद्यालयों से कही ये बात

Parakram Diwas 2023: पराक्रम दिवस की प्रतियोगिताओं में इस तरह भाग ले सकते हैं स्टूडेंट्स, UGC ने विश्वविद्यालयों से कही ये बात

Highlightsरक्षा मंत्रालय MyGov प्लेटफॉर्म पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर चार गतिविधियों की मेजबानी कर रहा है।कॉलेज के छात्र 20 जनवरी तक कविता लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और सेल्फी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।यूजीसी के बयान में कहा गया है कि सर्वश्रेष्ठ 25 प्रविष्टियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षण संस्थानों से अपने छात्रों को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के बारे में जागरूक करने और इसके तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा है। 

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष स्कूल और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है और विजेताओं को गणतंत्र दिवस 2023 परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय MyGov प्लेटफॉर्म पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर चार गतिविधियों की मेजबानी कर रहा है। कॉलेज के छात्र 20 जनवरी तक कविता लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और सेल्फी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। यूजीसी के बयान में कहा गया है कि सर्वश्रेष्ठ 25 प्रविष्टियों में से प्रत्येक को 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

छात्र निम्न दी गई चार प्रत्तियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। उनकी वेबसाइटों के लिंक नीचे दिए गए हैं: 

(1) कविता लेखन प्रतियोगिता के लिए: mygov.in/task/compose-poem-netaji-subhas-chandra-bose

(2) पोस्टर प्रतियोगिता के लिए: mygov.in/task/draw-portrait-netaji-subhas-chandra-bose

(3) निबंध प्रतियोगिता के लिए: mygov.in/task/contribution-netaji-subhas-chandra-bose-freedom-struggle-essay-writing-competition

(4) सेल्फी प्रतियोगिता के लिए: mygov.in/task/dress-subhas-chandra-bose-selfie-competition

यूजीसी का कहना है कि विजेताओं को गणतंत्र दिवस परेड देखने का भी मौका मिलेगा। विजेताओं को यात्रा और आवास प्रदान किया जाएगा।

Web Title: UGC Asks Universities To Encourage Students To Participate In Parakram Diwas Competitions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे