सर्जरी के बाद तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं उद्धव ठाकरे, जल्द ही फिर से काम शुरू करेंगे: राउत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 19:01 IST2021-11-23T19:01:13+5:302021-11-23T19:01:13+5:30

Uddhav Thackeray is recovering fast after surgery, will resume work soon: Raut | सर्जरी के बाद तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं उद्धव ठाकरे, जल्द ही फिर से काम शुरू करेंगे: राउत

सर्जरी के बाद तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं उद्धव ठाकरे, जल्द ही फिर से काम शुरू करेंगे: राउत

मुंबई, 23 नवंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं और जल्द फिर से काम शुरू करेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को यह बात कही।

ठाकरे (61) की 12 नवंबर को यहां एचएन रिलायंस अस्पताल में स्पाइन सर्जरी हुई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को कहा था कि ठाकरे इस समय अस्पताल में फिजियोथैरेपी करा रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री तेजी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं और वह जल्द फिर से काम शुरू करेंगे। वह डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’

शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे को गर्दन में दर्द बढ़ने की शिकायत के बाद डॉक्टरों की सलाह पर 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस महीने की शुरुआत में वह ‘सर्वाइकल कॉलर’ पहनकर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uddhav Thackeray is recovering fast after surgery, will resume work soon: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे