पश्चिम बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान ‘दाय’ पहुंचा ओडिशा, मलकानगिरी जिले का संपर्क राज्य से कटा

By भाषा | Published: September 21, 2018 03:54 PM2018-09-21T15:54:23+5:302018-09-21T15:54:23+5:30

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान से मलकानगिरी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है और पोतेरू सहित जलजमाव वाले क्षेत्रों में कुछ लोग फंसे हुए हैं।

Typhoon Dai hits odisha, heavy rainfall, malkangiri worst hit | पश्चिम बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान ‘दाय’ पहुंचा ओडिशा, मलकानगिरी जिले का संपर्क राज्य से कटा

पश्चिम बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ चक्रवाती तूफान ‘दाय’ पहुंचा ओडिशा, मलकानगिरी जिले का संपर्क राज्य से कटा

भुवनेश्वर, 21 सितंबर: चक्रवाती तूफान ‘दाय’ शुक्रवार को तड़के गोपालपुर के निकट ओडिशा के तटों तक पहुंचा, जिस कारण वहां जबरदस्त बारिश हो रही है और मलकानगिरी जिला इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिले का संपर्क प्रदेश के शेष हिस्सों से कट गया है ।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) बी पी सेठी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान से मलकानगिरी जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है और पोतेरू सहित जलजमाव वाले क्षेत्रों में कुछ लोग फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में कुछ स्थानों से करीब 150 लोगों को अब तक बचाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री के वितरण के लिए तुरंत कदम उठाये गये हैं और प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है। मलकानगिरी के कलेक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में गुरूवार से कुल 1163.8 मिमी बारिश हुई है और निचले इलाके पानी में डूब गये हैं और मुख्य सड़कों के ऊपर से जल का बहाव जारी है ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरी जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों तक पहुंचने तथा सभी तरह की सहायता मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि पटनायक ने सात दिन के लिए जिले में हर व्यक्ति को 60 रूपये प्रतिदिन और 12 साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को 45 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से सहायता राशि स्वीकृत की है।

भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक एचआर विश्वास ने बताया कि उत्तर - पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘दाय’ शुक्रवार सुबह दक्षिण ओडिशा तथा गोपालपुर के पास पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तट को पार गया है। उन्होंने बताया कि चक्रवात 26 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और कमजोर पड़ जायेगा।

Web Title: Typhoon Dai hits odisha, heavy rainfall, malkangiri worst hit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा