प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दो साल : विपक्ष ने नाकामियों को किया रेखांकित

By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:26 IST2021-05-23T18:26:04+5:302021-05-23T18:26:04+5:30

Two years of Prime Minister Narendra Modi-led government: Opposition outlines failures | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दो साल : विपक्ष ने नाकामियों को किया रेखांकित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के दो साल : विपक्ष ने नाकामियों को किया रेखांकित

मुंबई, 23 मई महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार के दूसरी बार सत्ता में आने के 26 मई को दो साल पूरे होने के अवसर पर राजग सरकार की आलोचना की।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनंत गाडगिल ने कहा कि जिस ‘गुजरात मॉडल के शासन’ के बारे में जनता को बता नरेंद्र मोदी 2014 में सत्ता में आए थे, उसकी पोल महामारी के बीच खुल गई और पड़ोसी राज्य में महामारी को रोकने में अप्रभावी रहने को लेकर उच्च न्यायालय भी भाजपा सरकार की खिंचाई कर चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश से खुले मैदानों में अंतिम संस्कार और नदियों में शवों के बहने की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में हैं। वहीं गोवा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कोविड-19 मरीजों की मौतें हुईं।

राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कोई अब मोदी के ‘इंडियन मॉडल’ का नामलेवा नहीं है।

मलिक ने दावा किया कि नदियों में शवों के बहने, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी से लोगों के मरने और टीके के भंडार की अनुपलब्धता के बीच टीकाकरण अभियान की घोषणा…इस तरह का मॉडल किसी को नहीं चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two years of Prime Minister Narendra Modi-led government: Opposition outlines failures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे