दिल्ली में झपटमारी का विरोध करने के दौरान दो महिलाएं और ऑटोरिक्शा चालक घायल

By भाषा | Updated: October 25, 2021 20:53 IST2021-10-25T20:53:36+5:302021-10-25T20:53:36+5:30

Two women and autorickshaw driver injured while protesting against snatching in Delhi | दिल्ली में झपटमारी का विरोध करने के दौरान दो महिलाएं और ऑटोरिक्शा चालक घायल

दिल्ली में झपटमारी का विरोध करने के दौरान दो महिलाएं और ऑटोरिक्शा चालक घायल

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर दिल्ली में झपटमारी की कोशिश का विरोध करने के दौरान में एक ऑटोरिक्शा चालक और पूर्वोत्तर की दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना 22 अक्टूबर की है जब दोनों महिलाएं अपने कार्यालय में काम करने के बाद मजनूं का टीला की ओर जा रही थीं। दोनों महिलाएं जोकि पूर्वोत्तर से हैं, वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रह रही हैं।

पुलिस के मुताबिक जब वे सराय काले खां के पास वाई प्वाइंट पर पहुंचीं तो दो अज्ञात बाइक सवार उनके ऑटोरिक्शा के पास आए और दो महिलाओं में से एक का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगे।

बाइक सवारों ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान 41 वर्षीय महिला को ऑटो से खींचने का भी प्रयास किया।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने बताया कि इस दौरान ऑटोरिक्शा पलट गया और चालक समेत दोनों महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने महिलाओं के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two women and autorickshaw driver injured while protesting against snatching in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे