कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: December 22, 2020 15:48 IST2020-12-22T15:48:49+5:302020-12-22T15:48:49+5:30

Two travelers from Kolkata to Britain were found infected with Corona virus | कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

कोलकाता, 22 दिसम्बर कोलकाता में ब्रिटेन से आए दो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 222 यात्रियों को लेकर एक विमान ब्रिटेन से रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचा था।

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ 25 यात्रियों के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी। इसलिए उन्हें करीबी पृथक केन्द्र में ले जाया गया और वहां उनकी कोरोना वायरस की जांच की गई। इनमें से दो यात्री संक्रमित पाए गए हैं।’’

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सात दिन के पृथकवास में रहना होता है।

उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और संबंधित एयरलाइन की मदद से स्वास्थ्य विभाग इन दोनों संक्रमित यात्रियों के पास बैठे लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है और उनसे दो सप्ताह तक घर में पृथक रहने को कहा जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हवाईअड्डा पहुंचने के बाद कोविड-19 की जांच में जिन लोगों के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है, उनसे भी संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने को कहा गया है।’’

नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसम्बर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी।

उसने कहा था कि मंगलवार तक ब्रिटेन की उड़ानों से आने वाले सभी यात्रियों की हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड-19 जांच अनिवार्य होगी।

कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के बारे में पूछे जाने पर राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें बस इतना पता है कि कोविड-19 का नया ‘स्टेन’ अधिक संक्रामक है। इस पर बात करने के लिए हमें इससे संक्रमित लोगों की ‘क्लीनिकल टेस्ट’ की विस्तृत रिपोर्ट की जरूरत होगी।’’

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार तक कोविड-19 के 5,38,343 मामले सामने आए और राज्य में वायरस से 9,401 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two travelers from Kolkata to Britain were found infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे