मुठभेड़ के बाद दिल्ली से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

By रामदीप मिश्रा | Published: September 7, 2020 12:09 PM2020-09-07T12:09:10+5:302020-09-07T12:19:29+5:30

गिरफ्तार किए गए बीकेआई के दो आतंकवादियों का नाम भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है। उनके कब्जे से छह पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।

Two terrorists of Babbar Khalsa arrested after brief exchange of fire in North West Delhi area | मुठभेड़ के बाद दिल्ली से बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

फोटोः एएनआई

Highlights राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसके बाद दोनों आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसके बाद दोनों आतंकी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। आतंकियों कि कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ये आतंकी पंजाब में भी कुछ मामलों में वांछित थे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले से कहा है कि गिरफ्तार किए गए बीकेआई के दो आतंकवादियों का नाम भूपेंद्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह है। उनके कब्जे से छह पिस्टल और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।

आपको बता दें, पिछले महीने अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने उससे करीब 30 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए थे। इनमें से आधा विस्फोटक छापेमारी के दौरान मोहम्मद मुस्तकीम खान के उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित घर से बरामद किया गया। वहां से आईएसआईएस का एक झंडा भी बरामद हुआ था। 

बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को दिल्ली पुलिस ने धौलाकुआं इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। यूसुफ आईएसआईएस का आतंकवादी है और उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए गए थे। 

दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ की टीम उसे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के बढ़या भकसाई गांव ले गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उसके घर से एक भूरे रंग की जैकेट जिसमें तीन विस्फोटक पैकेट थे और चार विस्फोटक पैकेट वाले नीले रंग की चेक जैकेट बरामद की गई। 

Web Title: Two terrorists of Babbar Khalsa arrested after brief exchange of fire in North West Delhi area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे