सुलतानपुर (उप्र) दो जुलाई सुलतानपुर जिले में दोस्तपुर थाना क्षेत्र के धनऊपुर गाँव में एक तालाब में नहाते समय दो किशोर डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष दोस्तपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को धनऊपुर गाँव में स्थित एक तालाब में भरे पानी में दो लड़के नहा रहे थे, तभी पानी गहरा होने से वे डूब गए और उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की पहचान हिमांशु चौरसिया (15) और अंशुमान शुक्ला (17) निवासी धनऊपुर के रूप में हुई है तथा उनके परिजनों ने लिखित रूप से शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।