बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर फिर दागे गए रॉकेट, ग्रीन जोन में एक महीने में तीसरा हमला

By स्वाति सिंह | Published: January 21, 2020 08:48 AM2020-01-21T08:48:11+5:302020-01-21T08:48:35+5:30

इससे पहले 4 जनवरी को इराक में अमेरिकी दूतावास के पास दो कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया था। पुलिस ने बताया था कि एक रॉकेट अमेरिकी दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर गिरा है। इराक की राजधानी बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिरे थे।

Two rockets hit near US embassy in Baghdad, third attack in a month in Green Zone | बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर फिर दागे गए रॉकेट, ग्रीन जोन में एक महीने में तीसरा हमला

नए साल में कई बार ग्रीन जोन में हमले की खबर सामने आ चुकी हैं

Highlights इराक की राजधानी में मंगलवार तड़के अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट दागे गए हैं।दोनों रॉकेट बगदाद के हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं।

अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं हो रहा। इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार तड़के अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागे जाने की जानकारी सामने आई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों रॉकेट बगदाद के हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

नए साल में कई बार ग्रीन जोन में हमले की खबर सामने आ चुकी हैं। इससे पहले 4 जनवरी को इराक में अमेरिकी दूतावास के पास दो कत्यूषा रॉकेट से हमला किया गया था। पुलिस ने बताया था कि एक रॉकेट अमेरिकी दूतावास से करीब 100 मीटर की दूरी पर गिरा है। इराक की राजधानी बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में दो रॉकेट गिरे थे। ग्रीन जोन के अंदर सायरन बज रहे थे। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्र के नाम संबोधन के कुछ घंटो बाद हुआ है। उसके बाद 6 जनवरी को अमेरिकी ठिकाने पर रॉकेट दागे गए।

वहीं, 8 जनवरी को ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए थे। बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद फिर 13 जनवरी को एयरबेस पर हमला किया गया। वहीं 15 जनवरी को भी इराकी एयरबेस पर एक बार रॉकेट से हमला किया गया था। बता दें कि अमेरिका ने ग्रीन-जोन पर हाल के वक्त में इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया


 

Web Title: Two rockets hit near US embassy in Baghdad, third attack in a month in Green Zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे