बागेश्वर में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 27, 2020 15:38 IST2020-11-27T15:38:50+5:302020-11-27T15:38:50+5:30

बागेश्वर में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत
देहरादून, 27 नवंबर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में शुक्रवार तड़के एक कार के खड्ड में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि घटना कांडा ब्लॉक के जेठानी गांव के पास हुई जहां कार अनियंत्रित होकर अचानक 200 फीट गहरे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में चालक सहित दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को कांडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित छोलिया नर्तक थे और सांगर गांव में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर घर वापस आ रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।