गाजियाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दो व्यक्ति गिरफ्तार: जिलाधिकारी

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:01 IST2020-11-02T23:01:08+5:302020-11-02T23:01:08+5:30

Two people arrested for occupying government land in Ghaziabad: DM | गाजियाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दो व्यक्ति गिरफ्तार: जिलाधिकारी

गाजियाबाद में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए दो व्यक्ति गिरफ्तार: जिलाधिकारी

गाजियाबाद, दो नवम्बर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के घिरौती गांव में सरकारी जमीन पर इमारतें बनाने के के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिशुपाल और लतीफ हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भूमाफिया निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्देशों का पालन करते हुए लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने पुलिस टीम के साथ सरकारी जमीन पर निर्माण भी ध्वस्त करा दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा करीब 12 इमारत निर्माण सामग्री विक्रेताओं पर खुले में इमारत निर्माण सामग्री बेचने और वायु प्रदूषण करने के लिए जुर्माना लगाया गया है और उनसे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया गया।

Web Title: Two people arrested for occupying government land in Ghaziabad: DM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे