मुंबई में कोरोना वायरस से दो और पुलिसकर्मियों की मौत, महाराष्ट्र में केसों की संख्या 1.39 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: June 24, 2020 01:14 AM2020-06-24T01:14:08+5:302020-06-24T01:14:08+5:30

भारत में कोरोना वायरस के 4 लाख 40 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. कोविड-19 की वजह से देश में अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Two more policemen killed by corona virus in Mumbai, cases in Maharashtra cross 1.39 lakh | मुंबई में कोरोना वायरस से दो और पुलिसकर्मियों की मौत, महाराष्ट्र में केसों की संख्या 1.39 लाख पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चलते करीन तीन दर्जन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.

Highlightsभारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1.39 लाख मामले आए हैं जबकि 6500 लोगों की मौत हुई है

मुंबई: कोविड-19 के चलते मुंबई में दो और पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महामारी के चलते मुंबई में अबतक कम से कम 34 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक और बचाव एवं सुरक्षा इकाई से जुड़े हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया है। अधिकारी ने कहा कि 53 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने रविवार को सेंट जॉर्ज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि सहायक उपनिरीक्षक की मौत सोमवार को बांद्रा के एक निजी अस्पताल में हुई। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 248 और मरीजों की मौत    

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,39,010 तक पहुंच गई। राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं :

कुल संक्रमण के मामले 1,39,010, नए मामले 3,214, कुल मौतें 6,531, ठीक हुए 69,631, उपचाराधीन 62,833 मरीज, अब तक 8,02,775 नमूनों की जांच की गई।

भारत में प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 से भारत में प्रति एक लाख आबादी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि इसका वैश्विक औसत 6.04 है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज 14 हजार से अधिक हो गई है। देश में लगातार चौथे दिन दौरान संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

Web Title: Two more policemen killed by corona virus in Mumbai, cases in Maharashtra cross 1.39 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे