राजस्व बोर्ड रिश्वत प्रकरण में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:32 PM2021-09-02T20:32:07+5:302021-09-02T20:32:07+5:30

Two more people arrested in Revenue Board bribery case | राजस्व बोर्ड रिश्वत प्रकरण में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्व बोर्ड रिश्वत प्रकरण में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रेवन्यू बोर्ड अजमेर रिश्वत प्रकरण में दो और लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया । ब्यूरो के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि इस प्रकरण में कालूलाल जैन व हितेश जैन को गिरफ्तार किया गया है जो उदयपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व मंडल, अजमेर में प्रकरणों में निर्णय के बदले रिश्वत राशि की लेनदेन की शिकायत पर तकनीकी निगरानी के पश्चात इस साल नौ अप्रैल को राजस्व मंडल के सदस्य एवं आर.ए.एस. अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, भंवरलाल मेहरड़ा और एक वकील शशिकांत जोशी को गिरफ्तार किया था। उक्त तीनों व्यक्तियों के विरूद्ध तफ्तीश पूर्ण कर आरोप पत्र संबंधित सक्षम न्यायालय में पेश किया जाकर अन्य व्यक्तियों के संबंध में अनुसंधान लम्बित रखा गया था। इसी प्रकरण में गठित विशेष टीम द्वारा अग्रिम अनुसंधान करते हुये बृहस्पतिवार को कालूलाल जैन, उदयपुर तथा हितेश जैन उदयपुर को प्रकरण में भूमिका पाये जाने पर बाद गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more people arrested in Revenue Board bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Anti-Corruption Bureau