जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, एक सैनिक घायल
By भाषा | Updated: March 27, 2021 23:48 IST2021-03-27T23:48:45+5:302021-03-27T23:48:45+5:30

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, एक सैनिक घायल
श्रीनगर, 27 मार्च जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक सुरक्षा कर्मी घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वनगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के वहां घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान एक सैनिक घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा कि घायल सैनिक को यहां सेना के 92 बेस अस्पताल लाया गया। अभियान अभी भी जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।