जम्मू कश्मीरः राजौरी में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 09:47 AM2020-01-01T09:47:46+5:302020-01-01T10:40:59+5:30

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए।

Two Indian Army soldiers have lost their lives during a cordon & search operation in Nowshera sector(J&K) | जम्मू कश्मीरः राजौरी में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद

जम्मू कश्मीरः राजौरी में पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया, ‘‘नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। अभियान अब भी चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला। वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने यह कार्यभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत सीमा पार से आतंकवाद और सीमा पर चीन की ओर से मिल रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। उप सेना प्रमुख पद पर रहे जनरल नरवाने ने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया

Web Title: Two Indian Army soldiers have lost their lives during a cordon & search operation in Nowshera sector(J&K)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे