सुपरटेक के प्रबंध निदेशक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:28 IST2021-12-20T19:28:25+5:302021-12-20T19:28:25+5:30

सुपरटेक के प्रबंध निदेशक सहित दो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर । सुपरटेक बिल्डर के प्रबंध निदेशक सहित दो लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति ने नोएडा सेक्टर-49 थाना में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायकर्ता के मुताबिक उसने नोएडा सेक्टर 118 स्थित सुपरटेक बिल्डर की परियोजना में एक फ्लैट बुक करवाया था और इसके लिए इंडिया बुल्स नामक कंपनी से ऋण लिया था।
उन्होंने बताया कि तहरीर के मुताबिक शिकायतकर्ता को बाद में पता चला कि बिल्डर ने कथित धोखाधड़ी कर अखिलेश नामक एक अन्य व्यक्ति से भी उनके फ्लैट का सौदा कर लिया है और उक्त व्यक्ति ने इंडिया बुल्स से ही फ्लैट पर अलग से ऋण लिया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सुपरटेक बिल्डर के प्रबंध निदेशक आरके अरोड़ा तथा ‘इंडिया बुल्स फाइनेंस’ कंपनी के अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच, सुपरटेक के प्रवक्ता राजेश ने प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।