करंट लगने से दो की मौत

By भाषा | Updated: June 2, 2021 14:37 IST2021-06-02T14:37:42+5:302021-06-02T14:37:42+5:30

two died due to electrocution | करंट लगने से दो की मौत

करंट लगने से दो की मौत

नोएडा, दो जून जिले में दो अलग अलग जगहों पर बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई।

थाना फेस -2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि सेक्टर 136 स्थित पंचशील कॉलोनी के पास बीती रात को बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर उसकी मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी गोविंद को करंट लग गया। गंभीर हालत में उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया , जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि ककराला गांव के पास मंगलवार की देर रात को बिजली का करंट लगने से विजय कुमार उर्फ बिरजू नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि वह एक प्लाट में काम कर रहा था। उसी समय उसे करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two died due to electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे