फतेहपुर (उप्र), तीन अक्टूबर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को बिजली का करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिंदकी कोतवाली के प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सुमेरपुर गांव में आज केशन नामक 55 वर्षीय व्यक्ति एक पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आ गया जिसे बचाने पहुंचा उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश (60) भी करंट की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि करंट से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।