रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: December 27, 2020 13:50 IST2020-12-27T13:50:35+5:302020-12-27T13:50:35+5:30

Two bike riders killed in roadways bus collision | रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बदायूं (उप्र) 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के बदायूं में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सहसवान कोतवाली निरीक्षक राजीव शर्मा ने रविवार को बताया, ''मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव पुरा निवासी देवता (27) एवं बबलू (45) शनिवार रात बाइक से अपने गांव जा रहे थे, तभी लगभग दस बजे सहसवान कोतवाली क्षेत्र के फौजी ढाबा के निकट सामने से आ रही बदायूं डिपो की रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।''

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस को लेकर भागने लगा लेकिन राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two bike riders killed in roadways bus collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे