दिल्ली में लूटपाट और अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 23, 2021 18:31 IST2021-12-23T18:31:32+5:302021-12-23T18:31:32+5:30

Two arrested for robbery and kidnapping in Delhi | दिल्ली में लूटपाट और अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली में लूटपाट और अपहरण के आरोप में दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक भोजनालय के मालिक के रिश्तेदार को अगवा करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान दुष्यंत उर्फ हर्ष (26) और विशाल (24) के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी कैब चालक हैं और यहां बादली गांव के रहने वाले हैं।

भोजनालय के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोटरसाइकिल सवार दो लोग और एक कार में आए तीन अन्य व्यक्ति मंगलवार रात को ढाबे पर पार्किंग को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। कुछ देर बाद दोनों गुट चले गए लेकिन एक घंटे बाद कार में सवार तीन लोग वापस आए और उन्होंने ढाबे के मालिक से मोटरसाइकिल सवार लोगों के बारे में पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि भोजनालय के मालिक ने जब उन लोगों को कोई भी जानकारी देने से मना किया तो वे उसके 28 वर्षीय रिश्तेदार को उठा ले गए। आरोपियों ने व्यक्ति से 10 हजार रुपये नकद लूटे और बलपूर्वक उसके एटीएम से 15 हजार रुपये निकालने के बाद उसे छोड़ा। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि कार एक ‘कैब एग्रेगेटर’ से जुड़ी थी और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

रंगनानी ने कहा कि आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और 21 हजार रुपये बरामद किये गए। डीसीपी ने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for robbery and kidnapping in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे