लाइव न्यूज़ :

ढाई साल की बच्ची की हत्या, महिला को आजीवन कारावास

By भाषा | Updated: August 28, 2021 13:41 IST

Open in App

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने ढाई वर्षीय बच्ची की हत्या के जुर्म में महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रायपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शनिवार को बताया कि जिले की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल की अदालत ने नम्रता निराला (ढाई वर्ष) की हत्या के जुर्म में गंगा बंजारे (33) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अधिवक्ताओं ने बताया कि अदालत ने महिला को नम्रता और एक अन्य बालिका निमिता (4) के अपहरण तथा हत्या के प्रयास का भी दोषी पाया है। अदालत ने गंगा को अलग-अलग अपराध में तीन हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया। उन्होंने बताया कि मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव सतनामी पारा निवासी दो बच्चियां नम्रता और निमिता 23 सितंबर 2019 को अचानक लापता हो गई थीं। अधिवक्ताओं ने बताया कि जब ग्रामीण और परिजन बालिकाओं की खोज के दौरान गंगा बंजारे के घर पहुंचे तब उन्होंने नम्रता का शव रेत के ढेर से बरामद किया, वहीं निमिता को बांधकर रखा गया था। उन्होंने बताया कि बाद में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तब पुलिस ने आरोपी गंगा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गंगा ने नम्रता की गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव को रेत में छुपा दिया था। पुलिस ने गंगा के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी