टीआरएस ने हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:12 IST2021-08-11T19:12:58+5:302021-08-11T19:12:58+5:30

TRS declares its candidate for by-election to Huzurabad assembly seat | टीआरएस ने हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया

टीआरएस ने हुजूराबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया

हैदराबाद,11 अगस्त सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने हुजूराबाद विधानसभा सीट पर आसन्न उपचुनाव के लिए अपनी छात्र शाखा के नेता गेल्लु श्रीनिवास यादव को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

भूमि पर कब्जा करने के आरोपों को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एताला राजेंदर को राज्य मंत्रिमंडल से हटाये जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई है।

इसके बाद पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे और चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की अधिसूचना जारी किये जाने के बाद उन्हे भगवा पार्टी से टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना आंदोलन में एक छात्र नेता रहे एवं टीआरएस छात्र शाखा के मौजूदा अध्यक्ष गेल्लु श्रीनिवास यादव को हुजूराबाद सीट पर उपचुनाव में टीआरएस का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRS declares its candidate for by-election to Huzurabad assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे