त्रिपुरा: निर्माण मजदूरों के अपहरण के मामले में प्रतिबंधन उग्रवादी संगठन से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 10, 2020 00:21 IST2020-12-10T00:21:39+5:302020-12-10T00:21:39+5:30

Tripura: Three people associated with the banned militant organization arrested in connection with kidnapping of construction workers | त्रिपुरा: निर्माण मजदूरों के अपहरण के मामले में प्रतिबंधन उग्रवादी संगठन से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार

त्रिपुरा: निर्माण मजदूरों के अपहरण के मामले में प्रतिबंधन उग्रवादी संगठन से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार

अगरतला, नौ दिसंबर त्रिपुरा के धलाई जिले में सात दिसंबर को तीन निर्माण मजदूरों के अपहरण से संबंधित मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) से कथित रूप से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मजदूर गंगानगर थानांतर्गत मालदाकुमारपाड़ा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के काम में लगे थे। यह कार्य केन्द्र सरकार के उपक्रम एनबीसीसी के तहत चल रहा है। एनएलएफटी के संदिग्ध उग्रवादी निर्माण मजदूरों का अपहरण कर उन्हें पड़ोसी देश ले गए थे।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुब्रत चक्रवर्ती ने एक बयान में कहा कि संगठन से कथित रूप से जुड़े तीन लोगों को मंगलवार को मालदाकुमारपाड़ा के नजदीकी इलाकों से गिरफ्तार कर लिया गया।

तीन अपहृत लोगों की तलाश के लिए इलाके में अभियान चलाया गया था।

बयान में कहा गया है , ''भारत की हमारी सहयोगी एजेंसियां अपहृत लोगों को बचाने में मदद के लिये बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में हैं। ''

संदेह है कि एनएलएफटी के उग्रवादी निर्माण मजदूरों को बांग्लादेश के चटगांव पर्वतीय क्षेत्र में कहीं ले गए हैं, जो मालदाकुमारपाड़ा गांव के निकट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura: Three people associated with the banned militant organization arrested in connection with kidnapping of construction workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे