त्रिपुरा को कोविड टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप मिली

By भाषा | Updated: January 13, 2021 17:20 IST2021-01-13T17:20:55+5:302021-01-13T17:20:55+5:30

Tripura gets first batch of 56,500 doses of Kovid vaccine | त्रिपुरा को कोविड टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप मिली

त्रिपुरा को कोविड टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप मिली

अगरतला, 13 जनवरी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बुधवार को कोविड-19 के टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप को लेकर निजी एयरलाइन की कार्गों उड़ान पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि टीके के कंटनेर पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट से भेजे गये थे और उसे यहां हवाई अड्डे से विशेष भंडारण इकाई तक पहुंचाया गया।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी कल्लोल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोविशील्ड टीके की 56,500 खुराकों की खेप सुबह अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंची। टीके के कंटनेर गोरखाबस्ती क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भंडारण केंद्र पहुंचाये गये।’’

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले ही राज्य के सभी आठ जिला मुख्यालयों के लिए टीके की खुराकों का वितरण शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपसंभागीय चिकित्सा केंद्रों पर टीके भेजेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura gets first batch of 56,500 doses of Kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे