बीजेपी गंगा नदी की तरह है और इसमें डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी, सीएम साहा ने कहा-ट्रेन के डिब्बे अभी भी खाली, बैठिए पीएम मोदी मंजिल तक ले जाएंगे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2023 04:32 PM2023-01-08T16:32:28+5:302023-01-08T16:33:31+5:30

दक्षिण त्रिपुरा के काकराबान में जन विश्वास रैली के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए माणिक साहा ने कहा कि भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है।

Tripura CM Manik Saha said BJP like Ganga take dip get rid sins Left leaders Train coaches still empty sit down PM narendra Modi take you floor | बीजेपी गंगा नदी की तरह है और इसमें डुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी, सीएम साहा ने कहा-ट्रेन के डिब्बे अभी भी खाली, बैठिए पीएम मोदी मंजिल तक ले जाएंगे...

कम्युनिस्ट पार्टी ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया।

Highlightsडुबकी लगाने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी।भाजपा में शामिल हों क्योंकि यह गंगा नदी की तरह है।कम्युनिस्ट पार्टी ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया।

अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने वामपंथी नेताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि उनकी पार्टी गंगा नदी की तरह है और इसमें डुबकी लगाने से उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी।

 

दक्षिण त्रिपुरा के काकराबान में जन विश्वास रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए साहा ने कहा कि भाजपा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो अब भी स्टालिन और लेनिन की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे भाजपा में शामिल हों क्योंकि यह गंगा नदी की तरह है।

यदि आप गंगा में पवित्र स्नान करते हैं तो आपके सभी पाप दूर हो जाएंगे।” उन्होंने कहा, “ट्रेन के डिब्बे अभी भी खाली हैं। खाली डिब्बे में बैठें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सभी को मंजिल तक ले जाएंगे, जहां हमें होना चाहिए था।” विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए साहा ने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट पार्टी ने लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन किया।

वर्षों तक त्रिपुरा पर शासन किया। उन्होंने आरोप लगाया, “कम्युनिस्ट शासन के दौरान कोई लोकतंत्र नहीं था क्योंकि वे हिंसा और आतंक की रणनीति में विश्वास करते थे। दक्षिण त्रिपुरा जिले में, वामपंथी शासन के दौरान 69 विपक्षी नेताओं की हत्या कर दी गई थी। काकराबान कोई अपवाद नहीं था जहां कई राजनीतिक हत्याएं हुईं।” 

Web Title: Tripura CM Manik Saha said BJP like Ganga take dip get rid sins Left leaders Train coaches still empty sit down PM narendra Modi take you floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे