त्रिपुरा: बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, 150 मस्जिदों को पुलिस सुरक्षा

By विशाल कुमार | Published: October 24, 2021 11:13 AM2021-10-24T11:13:23+5:302021-10-24T11:32:51+5:30

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ के खिलाफ त्रिपुरा में हिंदू संगठनों द्वारा लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं. त्रिपुरा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. हम करीब 150 मस्जिदों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं.

tripura bangladesh-protests-jamiat-claims-attacks-on mosques police | त्रिपुरा: बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, 150 मस्जिदों को पुलिस सुरक्षा

त्रिपुरा में एक मस्जिद में की गई तोड़फोड़. (फोटो: ट्विटर/@writesalman)

Highlightsत्रिपुरा में हिंदू संगठनों द्वारा लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं.एक रैली के दौरान 21 अक्टूबर को तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग तब घायल हो गए थेत्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा (हिंद) ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है.

अगरतला: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पांडालों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच त्रिपुरा में हिंदू संगठनों के आक्रामक रवैये को देखते हुए पुलिस ने कहा है कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच वह करीब 150 मस्जिदों को सुरक्षा मुहैया करा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ के खिलाफ त्रिपुरा में हिंदू संगठनों द्वारा लगातार रैलियां निकाली जा रही हैं.

त्रिपुरा राज्य जमीयत उलमा (हिंद) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले तीन दिनों में मस्जिदों और अल्पसंख्यक बस्तियों पर हमले का आरोप लगाया गया है.

त्रिपुरा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. हम करीब 150 मस्जिदों को सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं.

अगरलता के पास एक मस्जिद में तोड़फोड़ की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि वे घटनाओं की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज भी देख रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ऐसी किसी भी घटना के खिलाफ है और इसके अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने राज्य भर में शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी से संपर्क किया है.

बीते 21 अक्टूबर को तीन पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग तब घायल हो गए थे जब विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी क्योंकि पुलिस उन्हें अल्पसंख्यक बहुल इलाके में रैली ले जाने से रोक रही थी.

इसके साथ ही अगरतला में 21 अक्टूबर से शुरू होने वाला तीन दिवसीय बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रद्द कर दिया गया है.

Web Title: tripura bangladesh-protests-jamiat-claims-attacks-on mosques police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे