तृणमूल विधायक ने कहा "एक बिहारी, सौ बिमारी", सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को लपेटा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 15, 2022 04:36 PM2022-03-15T16:36:23+5:302022-03-15T16:41:03+5:30

तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने एक जनसभा में बिहार विरोधी बयान देकर बंगाल की सियासत में बड़ा बवंडर उठा दिया है। विधायक ब्यापारी ने बिहार के लोगों को "बीमारी" बताया और साथ ही यह भी कहा कि बंगाल को इस "बीमारी से मुक्त" होना चाहिए।

Trinamool MLA Said "One Bihari, Hundred Bimari", Suvendu Adhikari wraps up Shatrughan Sinha while tweeting video | तृणमूल विधायक ने कहा "एक बिहारी, सौ बिमारी", सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को लपेटा

तृणमूल विधायक ने कहा "एक बिहारी, सौ बिमारी", सुवेंदु अधिकारी ने वीडियो ट्वीट करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को लपेटा

Highlightsतृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने भाषण में कहा, 'एक बिहारी, सु बिमारी'भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर ब्यापारी का वीडियो को साझा करते हुए कड़ा तंज किया हैटीएमसी विधायक ने बयान ऐसे समय में दिया जब ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से टिकट दिया है

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को लाने की कोशिश कर रही है, वहीं उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने "एक बिहारी, सौ बिमारी" कहकर बंगाल के सीएम के फैसले पर ऊंगली उठा दी है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आसनसोल संसदीय सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा के एक दिन भी नहीं गुजरा कि तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी द्वारा बिहारियों के लिए दिये गये इस विवादास्पद बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और इस समय बंगाल सदन में नेता प्रतिपत्र की भूमिका निभा रहे भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर पर विधायक मनोरंजन ब्यापारी का वीडियो को साझा करते हुए कड़ा तंज किया है।

सुवेंदु  अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, "पहले उनकी नेता ममता बनर्जी बिहारियों और यूपीवासियों को 'बोहिरागोटोस' (बाहरी) का लेबल लगाती थी और अब बंगाल को बिहारियों से मुक्त करने का बिगुल फूंका जा रहा है।"

अधिकारी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, "बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा से मेरा प्रश्न है, महोदय, टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी के इस शर्मनाक बयान के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? आपकी पार्टी के सहयोगी बिहारियों के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में बहुत स्पष्ट हैं।"

तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने कोलकाता पुस्तक मेले की एक जनसभा में बिहार विरोधी बयान देकर बंगाल की सियासत में बड़ा बवंडर उठा दिया है। विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने बिहार के लोगों को "बीमारी" बताया और साथ ही यह भी कहा कि बंगाल को इस "बीमारी से मुक्त" होना चाहिए।

तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी के भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं, "अगर आपकी रगों में बंगाली खून दौड़ता है। अगर आपकी नसों में खुदीराम और नेताजी का खून बहता है और अगर आप अपनी मातृभाषा और मातृभूमि से प्यार करते हैं, तो आपको जोर से आवाज लगानी होगी, 'एक बिहारी, सु बिमारी'। हम रोग नहीं चाहते हैं। बंगाल को रोग मुक्त बनाएं। जय बांग्ला, जय ममता बनर्जी दीदी।"

इसके साथ ही भाषण में ब्यापारी ने यह भी कहा, "अगर बिहार में सब कुछ ठीक है, तो ...ला वापस बिहार जाओ।" मालूम हो कि तृणमूल विधायक मनोरंजन ब्यापारी पहली बार तृणमूल के टिकट पर विधायक बने हैं। वह पिछले साल के बंगाल चुनाव में हुगली से जीते थे। 

Web Title: Trinamool MLA Said "One Bihari, Hundred Bimari", Suvendu Adhikari wraps up Shatrughan Sinha while tweeting video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे