तृणमूल कांग्रेस ने पवन वर्मा उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जदयू के पूर्व महासचिव कुछ दिन पहले सीएम ममता की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 19, 2021 18:00 IST2021-12-19T17:59:34+5:302021-12-19T18:00:57+5:30

कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

Trinamool Congres appoints Pavan K Varma as the vice-president of the party | तृणमूल कांग्रेस ने पवन वर्मा उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जदयू के पूर्व महासचिव कुछ दिन पहले सीएम ममता की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी

नीतीश कुमार के पूर्व सलाहकार तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य वर्मा को 2020 में जद(यू) से निष्कासित कर दिया गया था।

Highlightsपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।जद(यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

तीनों नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जद(यू) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सलाहकार तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य वर्मा को 2020 में जद(यू) से निष्कासित कर दिया गया था।

Web Title: Trinamool Congres appoints Pavan K Varma as the vice-president of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे