तृणमूल छात्र परिषद ने विश्व भारती के तीन छात्रों के निष्कासन के खिलाफ निकाली रैली

By भाषा | Published: September 5, 2021 08:21 AM2021-09-05T08:21:54+5:302021-09-05T08:21:54+5:30

Trinamool Chhatra Parishad rally against expulsion of three students of Visva Bharati | तृणमूल छात्र परिषद ने विश्व भारती के तीन छात्रों के निष्कासन के खिलाफ निकाली रैली

तृणमूल छात्र परिषद ने विश्व भारती के तीन छात्रों के निष्कासन के खिलाफ निकाली रैली

विश्व भारती के तीन निष्कासित छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन इलाके में एक रैली निकाली। तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के करीब 1,000 सदस्यों ने डाक बंगला मोड़ से रैली निकाली जो पौष मेला मैदान से होकर गुजरी और कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक द्वार से करीब 50 मीटर दूर जाकर रूकी। रैली में शामिल लोगों ने कुलपति प्रोफेसर विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ नारेबाजी की और तीन छात्रों को निष्कासित करने से संबंधित नोटिस वापस लेने की मांग की। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में निर्देश दिया था कि विश्व भारती का सामान्य कामकाज बहाल किया जाए और संस्थान के 50 मीटर के दायरे के भीतर कोई प्रदर्शन न हो। इन तीन छात्रों के निष्कासन को लेकर कुलपति के आवास के बाहर प्रदर्शन चल रहा था। टीएमसीपी नेता मीनाक्षी भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘कुलपति को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। हम चाहते हैं कि विश्व भारती में लोकतंत्र बहाल हो। वह उन लोगों की आवाज दबा रहे हैं जिन्होंने उनके विचारों का विरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Chhatra Parishad rally against expulsion of three students of Visva Bharati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे