गुजरात के आदिवासियों ने ट्रंप से की मोदी सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग, ये है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: February 19, 2020 08:45 AM2020-02-19T08:45:43+5:302020-02-19T08:45:43+5:30

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है।

Tribals of Gujarat ask Donald Trump to interfere in the decision of the Narendra Modi government, this is the whole matter | गुजरात के आदिवासियों ने ट्रंप से की मोदी सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग, ये है पूरा मामला

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

Highlights24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की।कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया।

गुजरात के एक आदिवासी नेता ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पर्यावरण के ‘‘विनाश’’ को रोकने और विकास के नाम पर नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास आदिवासियों से ‘‘जबरन जगह खाली कराने’’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वह सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे। यही वजह है कि गुजरात के आदिवासी इस दौरान उनके सामने अपनी मांग रखना चाह रहे हैं। 

गुजरात के आदिवासियों की मांग

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में ट्रंप को एक पत्र लिखा है। ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे। वसावा ने एक ट्वीट के साथ इस पत्र को पोस्ट किया है और इसमें ट्रम्प को टैग किया। 
 

कांग्रेस ने बीजेपी  सरकार पर किया हमला- 

कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया, गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। अर्थव्यवस्था के आंकड़े छिपाने के बाद अब सरकार गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी बीमारी का इलाज करना है, तो पहले उसे स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, भाजपा नाकामियों को स्वीकारती ही नहीं है।’’

वल्लभ ने कहा, ‘‘विनिर्माण में 23 में से 16 सेक्टर की हालत खराब है। हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाए नहीं, बल्कि इनको सार्वजनिक करें ताकि उन पर चर्चा हो सके। भारत में शक्ति है कि वो इनसे निपट सकता है।’’ 

 ट्रंप के आगमन पर गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की। अब बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र 24 फरवरी से शुरू होना था। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। संसदीय कार्य और राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन पटेल 26 फरवरी को बजट 2020-21 सदन में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि अब 26 फरवरी और 31 मार्च के बीच सदन की कुल 22 बैठकें होंगी। 

English summary :
Tribals of Gujarat ask Donald Trump to interfere in the decision of the Narendra Modi government, this is the whole matter


Web Title: Tribals of Gujarat ask Donald Trump to interfere in the decision of the Narendra Modi government, this is the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे