दिल्ली, आसपास के इलाकों में महसूस किए गए झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप, अफगानिस्तान रहा केंद्र
By रुस्तम राणा | Published: January 5, 2023 08:31 PM2023-01-05T20:31:22+5:302023-01-05T21:00:36+5:30
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। यह भूकंप शाम 7:55 बजे महसूस हुआ। भूंकप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण में आया था।

दिल्ली, आसपास के इलाकों में महसूस किए गए झटके, एक हफ्ते में दूसरी बार आया भूकंप, अफगानिस्तान रहा केंद्र
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में गुरुवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। यह भूकंप शाम 7:55 बजे महसूस हुआ। भूंकप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण में आया था। भूकंप पृथ्वी की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था।
इससे पहले रविवार (नए साल की रात) तड़के दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। हरियाणा के झज्जर के उत्तर उत्तर पश्चिम में भूकंप का केंद्र रविवार को 1:19 बजे आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। आपको बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
पिछले साल 12 नवंबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आई थी। एनसीएस ने कहा, "भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।"
Earthquake tremors felt in Delhi and adjacent areas. pic.twitter.com/vm0omiDObG
— ANI (@ANI) January 5, 2023