पंजाब में महिलाओं के लिये सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त

By भाषा | Published: March 31, 2021 07:02 PM2021-03-31T19:02:00+5:302021-03-31T19:02:00+5:30

Travel in government buses free for women in Punjab | पंजाब में महिलाओं के लिये सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त

पंजाब में महिलाओं के लिये सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त

चंडीगढ़, 31 मार्च पंजाब में महिलाएं बृहस्पतिवार से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित योजना को मंजूरी दे दी गई। इस योजना से राज्य की 1.31 करोड़ महिलाओं/लड़कियों को लाभ मिलेगा।

2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल आबादी 2.77 करोड़ है, जिनमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं।

महिलाएं पंजाब रोडवेज परिवहन निगम (पीआरटीसी), पंजाब रोडवेज बसेज (पीयूएनबीयूएस) और स्थानीय निकाय विभाग द्वारा संचालित सिटी बस सेवा समेत सरकार द्वारा संचालित बसों में इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

हालांकि सरकार द्वारा संचालित एसी, वोल्वो और एचवीएसी (हीटिंग, वेंलिटेशन एंड एयरकंडिशनिंग) बसों में इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये पंजाब का निवासी साबित करने संबंधित आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज स्वीकार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Travel in government buses free for women in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे