पंजाब में 41 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

By भाषा | Published: August 20, 2021 11:34 PM2021-08-20T23:34:02+5:302021-08-20T23:34:02+5:30

transfer of 41 police officers in punjab | पंजाब में 41 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

पंजाब में 41 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण

पंजाब में शुक्रवार को एक बड़े फेरबदल के तहत 13 जिला पुलिस प्रमुखों समेत 41 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी शशि प्रभा द्विवेदी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सतर्कता ब्यूरो नियुक्त किया गया है, जबकि विभु राज को एडीजीपी, लोकपाल पंजाब नियुक्त किया गया है। तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रूमन निंबाले को मोगा का एसएसपी, जबकि एसबीएस नगर की एसएसपी अल्का मीणा को सहायक महानिरीक्षक (खुफिया) नियुक्त किया गया है। संगरूर के एसएसपी विवेक शील सोनी को रूपनगर का एसएसपी, फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी अमनीत कोंडल को होशियारपुर का एसएसपी नियुक्त किया गया है। एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) चरणजीत सिंह को मुक्तसर का एसएसपी जबकि फिरोजपुर के एसएसपी बी एस मीणा को बरनाला भेजा गया है। गुरदयाल सिंह एसएसपी लुधियाना (ग्रामीण) नियुक्त किए गए हैं जबकि अजय मलूजा बठिंडा के एसएसपी बनाए गए हैं। अश्विनी कपूर को बटाला का एसएसपी, जबकि राजपाल सिंह को फिरोजपुर का एसएसपी बनाया गया है। ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन एसएसपी तरनतारन और संदीप गोयल एसएसपी फतेहगढ़ साहिब होंगे। आदेश के अनुसार स्वपन शर्मा को संगरूर का एसएसपी और हरमिंदर सिंह गिल को एसबीएस नगर का एसएसपी बनाया गया है। आदेश के अनुसार महानिरीक्षक रैंक के तीन अधिकारियों-राकेश अग्रवाल, नौनिहाल सिंह और सुखचैन सिंह गिल की नयी तैनाती की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: transfer of 41 police officers in punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indian Police Service