जरूरी सूचना: आज रात 10. 45 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, 139 भी नहीं करेगा काम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 2, 2018 17:16 IST2018-05-02T17:16:01+5:302018-05-02T17:16:01+5:30

सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली की प्रणाली सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं।

Train Reservation on irctc co in will be closed from 10.45 pm to 5 am on 2 may | जरूरी सूचना: आज रात 10. 45 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा रेलवे रिजर्वेशन, 139 भी नहीं करेगा काम

rail train reservation

अगर आप बुधवार को ट्रेन में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो अपने ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के बारे में 10:45 से पहले जान लें नहीं तो हो सकती है आपको परेशानी। 

अगर आप आज ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सोच रहे हैं तो आज शाम तक ही पूरा कर ले क्योंकि आज रात 10:45 से लेकर कल सुबह 5 बजे तक रेलवे  का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) बंद रहेगा ।

सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली की प्रणाली सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं। बता दें कि इस दौरान यात्रियों के लिए मौजूद हेलपलाइन फोन नम्बर 139 पर दिल्ली पीआरएस सेवा भी अनुपलब्ध रहेगी.  इसका मतलब आज यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगा। 

सरकारी सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली के सिस्टम को अपडेट किया जाएगा। रेलवे विभाग ने आज रात 10:45  से लेकर कल सुबह 5 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहेगा और साथ ही यात्रियों के लिए उपलब्ध फोन हेलपलाइन सर्विस भी मौजूद नही रहेगा।

 इस दौरान यात्रीयों को कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर- 139)  के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं दी जाएगी। वहीं सफर कर रहे यात्रीयों को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्यों की यात्री अपने पहले से तय मैन्यू के अनुसार भोजन चुन सकेंगे और क्रेडिट या डेबिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकेंगे.

भारतीय रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर साल रेल से करीब आठ करोड़ यात्री सफर करते हैं। भारत का रेल संजाल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे की नींव  ब्रिटिश शासन में में रखी गयी थी। भारत ेमें पहली रेल 1832 में चलायी गयी थी। 

Web Title: Train Reservation on irctc co in will be closed from 10.45 pm to 5 am on 2 may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे