Top News: अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Published: November 6, 2020 07:00 AM2020-11-06T07:00:21+5:302020-11-06T07:03:33+5:30

Top News: आज रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी। वहीं, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर सुनवाई होगी।

Top news to watch 6 november 2020 updates national international sports and business | Top News: अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

6 नवंबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsअर्नब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई, कल नहीं मिली थी राहत अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन बहुमत से कुछ कदम दूर, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लगाया धांधली का आरोप

अर्नब गोस्वामी की जमानत पर आज सुनवाई

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इससे पहले कल उन्हें इस मामले में कोई राहत नहीं मिली थी। गोस्वामी की जमानत याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने उन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लिया है। हाई कोर्ट की पीठ ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वे सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाएंगे। दरअसल, गोस्वामी पर इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। उन्हें बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अलीबाग के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 18 नवंबर तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है।

चारा घोटाला: लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई

बिहार चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले आज का दिन आरजेडी और लालू प्रसाद यादव के लिए अहम है। चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर सुनवाई होगी। इस मामले में जमानत मिलने पर लालू जेल से बाहर आ जायेंगे। लालू के वकील के अनुसार इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो 42 माह जेल में रह चुके हैं। ऐसे में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना है। चारा घोटाले के चार मामलों में लालू को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले व देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। 

अमेरिका चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लगाया नतीजों में धांधली का आरोप

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन अब बहुमत से कुछ कदम दूर रह गए हैं। वहीं, ट्रंप करीब 214 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ काफी पीछे नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बाइडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव होंगे। हालांकि, ट्रंप ने एक बार फिर नतीजों में धांधली का आरोप लगाया और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। ऐसे में मामला फंस सकता है। ट्रंप ने कहा- 'अगर आप लीगल वोट गिन रहे हैं तो मैं आराम से जीत रहा हूं। अगर आप गैरकानूनी वोट गिनेंगे तो वे हमसे जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं।'

आईपीएल में आज एलिमिनेटर मुकाबला

IPL-2020 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इसी क्रम में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। यह एलिमिनेटर मैच होगा। अबु धाबी में यह मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को खेले गए पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। मुंबई की टीम इस तरह फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि दिल्ली को एक मौका और मिलेगा। उसे आज के मुकाबले में जीती हुई टीम से भिड़ना होगा। क्वॉलीफायर-2 मुकाबला रविवार (8 नवंबर) को खेला जाएगा। लीग का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाना है।

बिहार चुनाव: प्रचार खत्म, नीतीश बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार खत्म होने से पहले नीतीश कुमार ने इमोशनल पासा फेंक दिया। उन्होंने गुरुवार को बिहार में एक चुनावी सभा में कहा, ‘जान लीजिए...आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसों चुनाव है...और यह मेरा आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला।’ अब इस बयान के कयास लग रहे हैं कि नीतीश का ये वाकई आखिरी चुनाव है या उन्होंने इमोशनल कार्ड खेला है। बहरहाल, जेडीयू की ओर से ये सफाई दी गई है कि नीतीश जब तक चाहें काम करेंगे और उनका बयान आखिरी प्रचार अभियान से था।

Web Title: Top news to watch 6 november 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे