Top News: NEET-JEE परीक्षाओं पर कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच पहला T20

By विनीत कुमार | Published: August 28, 2020 07:03 AM2020-08-28T07:03:15+5:302020-08-28T09:29:18+5:30

कोरोना संकट के बीच NEET-JEE परीक्षा आयोजित कराने के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। वहीं, पंजाब विधानसभा का एक दिन का सत्र भी आज आयोजित होना है।

top news to watch 28th august 2020 updates national international sports and business | Top News: NEET-JEE परीक्षाओं पर कांग्रेस का आज देशव्यापी प्रदर्शन, इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच पहला T20

28 अगस्त: आज की बड़ी खबरें

HighlightsTop News: आज NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन करेगीफाइनल ईयर की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का आ सकता है फैसला, इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज

NEET-JEE परीक्षा पर आज कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट और जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। इसके तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर धरना देंगे। कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि इन परीक्षाओं के आयोजन से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है।

फाइनल ईयर की परीक्षाओं पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट आज उन याचिकाओं पर फैसला सुनाये जाने की संभावना है, जिनमें यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों को कोविड-19 महामारी के बीच अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 30 सितंबर तक आयोजित कराने को कहा गया है। कोर्ट में यूजीसी के इस फैसले को चुनौती दी गई है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ अपना फैसला सुनाएगी, जिसने 18 अगस्त को इस विषय पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

कांग्रेस में घमासान जारी

कांग्रेस कार्य समिति और चिट्ठी विवाद के बीच अभी भी पार्टी में सबकुछ एक राय नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हो सकता है नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष को एक प्रतिशत भी पार्टी में समर्थन नहीं मिले। साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रेसिडेंट जैसे अहम पदों के लिए पार्टी में चुनाव की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में चुनाव नहीं हुए तो कांग्रेस अगले 50 सालों तक विपक्ष में बैठेगी।

पंजाब विधानसभा का एक दिन का सत्र

कोरोना वायरस महामारी के बीच पंजाब विधानसभा का एक दिन का विधानसभा सत्र आज आयोजित होगा। पिछले सत्र के छह महीने के अंदर सत्र आहूत करना संवैधानिक जरूरत है, उसी को ध्यान में रखकर यह एक दिवसीय सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, तीन कैबिनेट मंत्रियों समेत कुल 23 विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में संक्रमित विधायक सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे। इस बीच सदन में सामाजिक दूरी के पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक बेंच पर एक ही सदस्य के बैठने की व्यवस्था होगी। पहले एक बेंच पर दो सदस्य बैठते थे।

England vs Pakistan: आज पहला टी20

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज से तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 30 अगस्त और तीसरा 1 सितंबर को खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमें के बीच 3 टेस्ट मैचों की भी सीरीज हुई थी। इंग्लैंड इस सीरीज को 1-0 से जीतने में कामयाब रहा। पहले मैच में इग्लैंड ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा और तीसरा मैच ड्रॉ रहा। 

English summary :
Congress party will hold a nationwide protest today against the decision to conduct the NEET-JEE exam amid the Corona crisis. At the same time, one day session of Punjab Legislative Assembly is also to be held today.


Web Title: top news to watch 28th august 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे