Top News: पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में छपरा समेत चार जगहों पर रैली, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By विनीत कुमार | Published: November 1, 2020 06:53 AM2020-11-01T06:53:33+5:302020-11-01T06:53:33+5:30

Top News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी आज चार रैली बिहार में करेंगे। आईपीएल में भी आज दो मुकाबले खेले जाएंगे।

top news to watch 1 November 2020 updates national international sports and business | Top News: पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में छपरा समेत चार जगहों पर रैली, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

1 नवंबर: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Highlightsबिहार में आज पीएम नरेंद्र मोदी की पीएम छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग चार रैलियांआईपीएल में आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, इंग्लैंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर लगा लॉकडाउन

पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार में होंगे। उनकी आज बिहार में चार रैलियां होंगी। पीएम छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। वे अपने रैली संबोधन की शुरूआत लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे। छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मोतिहारी के गांधी मैदान में और​ फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के लिये आज शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होगा और तीन नवंबर को मतदान होगा।

आईपीएल में आज दो मुकाबले

IPL में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबु धाबी में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौर की बाहर है। ऐसे में बाकी बची तीन टीमों के लिए मुकाबला अहम है। प्वाइंट टेबल में जो स्थिति फिलहाल है उस हिसाब से अब टीमों के रन रेट पर काफी कुछ निर्भर होगा। ऐसे में तीनों टीमों को काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

कोरोना वायरस: इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इंग्लैंड में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा की। बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं। नए लॉकडाउन में लोगों को घर पर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि स्कूल और यूनिवर्सिटी खुले रहेंगे। ब्रिटेन में एक दिन में 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस मामले आ रहे हैं।

मुंबई: लोकल ट्रेनों की रफ्तार पर रोक

मध्य रेल मुंबई मंडल में आज ट्रैक के रखरखाव पर काम के चलते मेगा ब्लॉक होगा। सुबह 9 बजकर 44 मिनट से 3.16 बजे तक बेलापुर-पनवेल के लिए हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी। अप ट्रांस-हार्बर लाइन सेवा दोपहर 2.24 बजे पनवेल से ठाणे और डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाएं ठाणे से दोपहर 1.24 बजे से पनवेल के लिए प्रस्थान करने वाली सेवाएं निलंबित रहेंगी। साथ ही सीएसएमटी से सुबह 9.33 बजे से 2.58 बजे तक डाउन फास्ट लाइन सेवाओं को मुलुंड-कल्याण स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में आज से शराब की नई मूल्य व्यवस्था

पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में ब्रांडेड शराब की खुदरा बिक्री के लिए संशोधित नई मूल्य व्यवस्था आज से लागू हो रही है। सरकार ने सभी श्रेणी के मूल्य ढांचे को युक्तिसंगत बनाने के बाद वाइन और बीयर लिए 22 नए स्लैब बनाए हैं। कोविड-19 संकट के चलते राजस्व की कमी को पाटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शराब पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया था। सरकार के इस कदम से राज्य में वाइन और बीयर की बिक्री में तीव्र गिरावट देखी गई थी।

Web Title: top news to watch 1 November 2020 updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे